Friday 8 August 2014

POEM ON RAKSHABANDHAN

आज बंधवाने को राखी कलाई पे,
वो भाई सरहद से भी जाएंगे,
लौट के घर को अपने,
इंतज़ार में अपनी बहना को पाएंगे,
वो हाथ में लिए थाली जब,
दौड़ के आएगी,
माथे पे टीका ,
आरती उतार  उस भाई को,
मीठा खिलायेगी,
वो धागा रक्षा का,
जब उसकी कलाई पर पेहनाएगी ,
तोहफे में अपने भाई से,
ढेर सारा प्यार पाएगी,
 सोचो कभी उस बहन की ख़ुशी,
जब उन २४ घंटों में वो हर पल,
अपने भाई संग बितायेगी,
सोचो कितने खुशनसीब हैं हम,
जो ये राखी हमारी सुनी ना रह पाएगी,
मनाने को आज बंधन रक्षा का,
हर भाई की कलाई भर जाएगी,
ये त्यौहार ही  ऐसा है,
जो भाई बहन को एक रिश्ते में जोड़ता है,
बदले में बहन का दिल बस यही बोलता है,
की बंधन रक्षा का तुम सदा निभाना,
ये लाज राखी की तुम सदा बचाना …………
ये लाज राखी की तुम सदा बचाना …………


- सिमरन कौर 

2 comments:

  1. Ati sundar, Simran.
    Very nicely expressed.

    Our soldiers are such lovely brothers & they deserve our Rakhis.
    They protect us & we pray for their well-being.
    I feel that day will be true RakshaBandhan when there is peace & our soldiers don't have to guard borders and get killed...

    ReplyDelete
    Replies
    1. yes i agree with you........... a grand salute to our soldiers from my side that they protect us so that we can sleep safely in our homes.........
      and thanks for the lovely compliment...........

      Delete