आओ नए साल में कुछ नयी बात करते हैं,
कुछ ऐसे नये साल की शुरुवात करते हैं,
की छोड़ कर द्धेष और बैर की भाषा ,
इस प्यार की भाषा से ही प्यार करते हैं,
इस प्यार की भाषा से ही प्यार करते हैं,
हर दिल में भरते हैं खुशियों की उमंग ,
आओ कुछ ऐसे अच्छे काम से ही ,
नये साल की शुरुवात करते हैं,
देकर 2014 को अलविदा का पैगाम ,
स्वागत का फरमान देकर ,
आओ नए साल को सलाम करते हैं,
आओ 2015 को सलाम करते है........
आओ 2015 को सलाम करते है........
HAPPY NEW YEAR......
-सिमरन कौर