Friday, 2 January 2015

आओ नए साल में कुछ नयी बात करते हैं......

आओ नए साल में कुछ नयी बात करते  हैं,
कुछ ऐसे नये साल की शुरुवात  करते हैं,
की  छोड़ कर द्धेष और  बैर की भाषा ,
इस प्यार की भाषा से ही प्यार  करते हैं,
हर दिल में  भरते हैं खुशियों की उमंग ,
आओ कुछ ऐसे अच्छे काम से ही ,
नये साल की शुरुवात  करते हैं,
देकर 2014 को अलविदा का पैगाम ,
स्वागत का फरमान देकर ,
आओ नए साल को सलाम करते हैं,
आओ 2015 को सलाम करते है........
आओ 2015 को सलाम करते है........

HAPPY NEW YEAR......

-सिमरन कौर